कसाइयों के संरक्षकों को सबक सिखाने आए थे नंदी बाबा: योगी

Updated : Apr 28, 2019 17:40
|
Editorji News Desk
उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों सांड नीति में बदली हुई नज़र आ रही है. गठबंधन की रैलियों में सांड के घुसने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ताजा बयान मुखयमंत्री आदित्यनाथ की तरफ से आया है. इतवार को योगी ने कहा कसाइयों के संरक्षकों को सबक सिखाने के लिए नंदी बाबा रौद्र रूप अपना कर पहुंच रहे हैं. बता दें कि गठबंधन कि पिछली दो रैलियों में आवारा सांड घुस आया था, जिस वजह से कई लोग घायल भी हो गए थे.
योगीआदित्यनाथउत्तर प्रदेशगठबंधनकीरैलियों2019लोकसभाचुनावलोकसभाचुनाव

Recommended For You