यूपी की योगी सरकार मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में आरोपी BJP के तीन विधायकों और साध्वी प्राची के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेगी. जिन आरोपी विधायकों पर से मुकदमा वापस लिया जा रहा है उसमें बीजेपी विधायक संगीत सोम , सुरेश राणा, और कपिल देव के नाम शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ सितंबर 2013 में शिखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इन नेताओं के खिलाफ भड़काऊं भाषण देने के अलावा प्रशासन से भिड़ने का आरोप भी है. बता दें कि संगीत सोम मेरठ के सरधना से बीजेपी के विधायक है, सुरेश राणा ने शामली से विधायकी जीती थी वहीं, मुजफ्फरनगर सदर से कपिल देव बीजेपी के विधायक हैं.