कर्नाटक में जारी सियासी घमासान के बीच जहां बी एस येदियुरप्पा ने अपनी सरकार का बहुमत साबित किया तो वहीं विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्पीकर के पद को छोड़ना चाहता हूं और अब डिप्टी स्पीकर ही इस पद को संभालेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले के आर रमेश कुमार ने बागी विधायकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया था.