कर्नाटक में 'कमल' पर मुहर, फ्लोर टेस्ट में येदियुरप्पा पास

Updated : Jul 29, 2019 12:34
|
Editorji News Desk

बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित किया...खास बात ये रही कि इस दौरान विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की और ध्वनिमत से ही बीजेपी सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया...हालांकि इस दौरान सिद्धारमैया और कुमार स्वामी ने येदियुरप्पा सरकार पर तंज भी कसा...सिद्घारमैया ने पूछा कि आप स्थिर सरकार कैसे देंगे जबकि आप बागियों के साथ है...वहीं कुमारस्वामी ने कहा जनता को पता है कि मैंने क्या किया औऱ बीजेपी सरकार क्या कर रही है. दरअसल स्पीकर द्वारा 17 विधायकों के अयोग्य करार दिए जाने के बाद बहुमत का जरुरी आंकड़ा 104 ही रह गया था. बीजेपी के पास अपने ही विधायकों की संख्या 105 है और उसे एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन मिला.

बीएस येदियुरप्पाकर्नाटक विधानसभा

Recommended For You