साल 2022 में बॉलीवुड में कई नए चेहरों को देखने के लिए तैयार हो जाइए. इस साल भी स्टार किड्स बॉलीवुड में फिल्मों के जरिये डेब्यू करने को तैयार हैं. इन स्टार किड्स में ऐसे-वैसे नहीं बल्कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के बच्चे शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन सभी स्टार किड्स पर जो बॉलीवुड में तूफान लाने की तैयारी कर रहे हैं.
Suhana Khan
जब स्टार किड्स की बात आती है तो जेहन में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का आता है. फिल्मो में आने से पहले ही सुहाना अपने बोल्ड लुक्स की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अभी से ही उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना को फिल्ममेकर जोया अख्तर आने वाले नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट में लॉन्च कर सकती हैं, जो आर्ची कॉमिक्स का इंडियन एडाप्टेशन होगा. इस फिल्म में सुहाना लीड रोल में होंगी.
Aryan Khan
साल 2021 में ड्रग्स के मामले में जेल में रहने के कारण आर्यन खान के लिए मुश्किल भरा साल रहा था. शाहरुख खान के डैपर बेटे आर्यन खान के जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्ममेकर करण जौहर ही आर्यन खान को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे. जबकि कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि आर्यन एक सहायक निर्देशक के रूप में कैमरे के पीछे रहना चुन सकते हैं. लुक्स की बात करें तो आर्यन अपने पिता की तरह ही एकदम हैंडसम लगते हैं और उन्हें स्क्रीन पर वही जादू बुनते हुए देखना खुशी की बात होगी.
ये भी देखें - Year Ender 2021: आर्यन खान से लेकर कंगना रनौत और जैकलीन फर्नांडीस तक विवादों में रहे ये सितारे
Shanaya Kapoor
संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर और बोनी कपूर की भतीजी, शनाया कपूर जल्द ही 2022 में बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. फिल्ममेकर करण जौहर ने कुछ महीने पहले ही शनाया कपूर को लॉन्च करने की बात कही थी. शनाया पहले से ही इंस्टा पर अपने बेली डांसिंग वीडियो से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं और हमें उम्मीद है कि युवा स्टार किड जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत करेगी. बता दें शनाया कपूर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत भी कर दी है. उन्होंने अपनी बहन जाह्नवी कपूर की फिल्म 'करगिल गर्ल' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है.
Khushi Kapoor
अपनी बहन जान्हवी की तरह, खुशी कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुशी सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के साथ जोया अख्तर की फिल्म में भी डेब्यू करेंगी, लेकिन डैड बोनी कपूर फिलहाल इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. जोया अख्तर की फिल्म 'आर्ची' कॉमिक्स पर आधारित म्यूजिकल ड्रामा लेकर आएंगी. जल्द ही उनके लॉन्च का ऐलान भी हो सकता है.
Agastya Nanda
स्टार किड्स के डेब्यू की लिस्ट में महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट्स की मानें तो जोया अख्तर अगस्त्य को अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्ची' में सेंट्रल रोल में लॉन्च कर सकती हैं. हालांकि, अभी इस बारे में उनकी फैमिली और अगस्त्य की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.