शाओमी ने भारतीय बाजार में अपने नए होम प्रोडेक्ट Mi Smart LED Desk Lamp 1s को लॉन्च कर दिया है. भारत में इसकी कीमत 1,999 रुपए है. फिलहाल यह कंपनी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर अवेलेबल है. यह लैंप ब्राइटनेस कंट्रोल, कलर टेंपरेचर कंट्रोल समेत कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है. इसे ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है, साथ ही इसमें अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल होम किट का क्रॉस फंक्शनल सपोर्ट दिया गया है. लैंप फोल्डेबल और पोर्टेबल है, यानी इसे आसानी से कही भी ले जाया सकता है. इसमें रीडिंग मोड, पीसी मोड, फोकस मोड और चाइल्ड मोड की सुविधा दी गई है.