भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए थोड़ी बुरी खबर है. ये मैच साउथैम्पटन (Southampton) के मैदान पर खेला जाना है जहां सुबह से ही जमकर बारिश (Heavy rain since morning) हो रही है. टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो कॉफी पीते हुए बारिश का मजा ले रहे हैं. यही नहीं जब भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉफी के साथ फोटो सेशन कर रहे थे तो उस समय भी वहां बारिश हो रही थी.
वेदर चैनल और एक्यूवेदर के अनुसार साउथैम्पटन में मैच के पांचों दिन ही बारिश होने की आशंका है. एक्यूवेदर के मुताबिक फाइनल के पहले दिन 61 फीसदी बारिश तो वेदर चैनल ने 90 फीसदी बारिश का अनुमान जताया है. वैसे बारिश से खेल प्रभावित होने की सूरत में आईसीसी ने 23 जून का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बारिश को देखते हुए टीम इंडिया अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है. जिसके मुताबिक मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है.