टेस्ट क्रिकेट में साहा की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कीपिंग

Updated : Oct 01, 2019 15:01
|
Editorji News Desk

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में रिषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा भारत के विकेटकीपर होंगे. इसकी वजह बताते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस पर अपनी मुहर लगाई है.
बाइट-
तो सुना आपने, विराट की नज़र में साहा बेस्ट हैं. इसीलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्हें मौका मिला है. इंजरी से उबरने के बाद साहा का ये पहला टेस्ट होगा. साहा ने आखिरी टेस्ट 2018 में साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ केपटाउन में खेला था.

wriddhiman sahaविकेटकीपरवाइजैग टेस्टteam indiaTest Seriesटीम इंडियाविराट कोहलीटेस्ट सीरीज़Virat Kohliभारतvsसाउथ अफ्रीकाWicketkeeperरिद्धिमान साहाINDvsSA

Recommended For You