वाह रे संयोग...बन रहा है पाकिस्तान के वर्ल्ड चैंपियन बनने का 'योग'

Updated : Jun 27, 2019 10:18
|
Editorji News Desk
1992 का वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान क्या 2019 में इतिहास को दोहरा पाएगा? वर्ल्ड कप के अबतक के सफर में कुछ संयोग ऐसे बनते दिख रहे हैं जिनसे ऐसा लगता है कि ये कहानी दोबारा दोहराई जा सकती है. 1992 में पाकिस्तान ने सातवां मैच 49.1 ओवर में जीता था और बुधवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला गया मैच पाक का 7वां मैच था और उसने 49.1 ओवर में ही जीत हासिल की. 1992 की ही तरह पाक ने 7 मुकाबलों में से 3 हारे हैं, 3 जीते हैं, जबकि एक बेनतीजा रहा है और उस वर्ल्ड कप में भी पाक को भारत ने पस्त किया था. इस बार का वर्ल्ड कप राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है जबकि 1992 का विश्व कप भी राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ही खेला गया था. 1983 में भारत चैंपियन बना तो 1987 में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता वहीं अगर आंकड़ों पर पैनी नज़र दौड़ाई जाए तो 2011 में भारत और 2015 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना इस बात से साफ होता है संयोगवश ही सही पाकिस्तान के पक्ष में खिताब जीतने की हर चीज शामिल है.
पाकिस्तानभारतऑस्ट्रेलियाइमरानखानवर्ल्डकपन्यूजीलैंडसरफराज़ अहमद

Recommended For You