महाराष्ट्र और केरल के अलावा मध्य प्रदेश में भी कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं. NEWS 18 की रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के 12 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. खुद CM शिवराज सिंह चौहान इस पर आज शाम होने वाली बैठक में फैसला ले सकते हैं. दरअसल में बीते एक सप्ताह से 100 से अधिक केस आ रहे हैं, जबकि भोपाल में यह संख्या 50 और 100 के बीच हैं. इसी के मद्देनजर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने एक रिपोर्ट तैयार कर CM को भेजी है. गृह विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र की सीमा से लगे 12 जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के कलेक्टरों को कहा गया है कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों से जो लोग प्रदेश में आ रहे हैं, उनका RT-PCR टेस्ट किया जाए.