फेसबुक मेसेंजर में एक ऐसा सीक्रेट फीचर है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अगर आप भी मेसेंजर के इस सीक्रेट फीचर के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिये स्टेप्स फॉलो करें.
फेसबुक मेसेंजर सीक्रेट कन्वर्सेशन का इस्तेमाल कैसे करें
अपना फेसबुक मेसेंजर ऐप ओपन करें
मेसेज रिसिवर के नाम पर क्लिक करें
स्क्रीन में दाईं तरफ ऊपर एक i का आइकन चुनें
स्क्रॉल डाउन करें
गो टू सीक्रेट कन्वर्सेशन का ऑप्शन क्लिक करें
काले रंग का नया चैट बॉक्स में आप अपना मेसेज टाइप करें
टेक्स्ट बार के कोने में आपको एक घड़ी का आइकन दिखाई देगा
घड़ी पर क्लिक करके आपको टाइम सेट करने का ऑप्शन मिलेगा
इसमें आप 5 सेकंड से लेकर 24 घंटे तक का समय सेट कर लें
अब मेसेज को सेंड कर दें
मेसेज भेजते समय आपने जो टाइम सेट किया है उतने टाइम में वह मेसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा और फिर वह व्यक्ति आपका मेसेज ना तो दोबारा पढ़ पाएगा और ना ही बाद में किसी को दिखा पाएगा.