दुनिया का सबसे छोटा Android PC लॉन्च, साइज च्यूइंग गम पैक जितना

Updated : Dec 30, 2019 18:21
|
Editorji News Desk

चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी बी2गो ने अब तक का सबसे छोटा एंड्रॉयड पीसी एक्स96एस (वायरलेस डॉन्गल) लॉन्च कर दिया है. इस गैजेट का साइज एक च्यूइंग गम पैक के बराबर है. यह डिवाइस एक एंट्री लेवल टीवी स्टिक है, जिसको टीवी और कंप्यूटर में कनेक्ट किया जा सकता है. इस एंड्रॉयड पीसी का वजन 31 ग्राम है. कंपनी इसके दो वैरिएंट लेकर आई हैं जिसमें 2 जीबी/16 जीबी और 4 जीबी/32 जीबी स्टोरेज शामिल है. वहीं, कंपनी ने पहले वेरिएंट की कीमत 6,600 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 8,899 रुपये रखी है.हालांकि, अब तक एंड्रॉयड पीसी ग्राहकों के लिए बाजार में उपलब्ध नहीं है.

Recommended For You