हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2013 में हुई थी जब ऑस्ट्रेलियन जेरेमी बर्ग ने इमोजीपीडिया नाम की वेबसाइट लॉन्च की थी. वेबसाइट क्या इमोजी की खदान है ये. कोई भी मूड हो, कोई भी दिन हो, हर मौका हर मूड के लिए यहां आपको इमोजी मिलेगा. तभी से इस रोज हर साल इमोजी डे मनाया जाने लगा.
इमोजी यानि 100 बातों की बजाय 1 तस्वीर. लंबा मैसेज या रिप्लाई नहीं लिखना हो तो भेज दीजिए बस एक इमोजी. अपनी फीलिंग्स शेयर करनी हो तो बस 1 इमोजी से काम चल जाएगा. सोशल मीडिया पर चैटिंग को कूल बनाते इन इमोजी के बिना आज ये सोशल मैसेजिंग अधूरी है. और हो भी क्यों ना....आपके स्मार्टफोन के की-बोर्ड में स्माइली से लेकर गुस्सा, दुख, मज़ाक, व्यंग्य और बहुत तरह के अलग-अलग इमोशंस को दिखाते ये इमोजी बिना शब्दों के आपके दिल की हर बात जो कह देते हैं.
इन सबके बीच एक इमोजी ऐसा भी है जिसको ना सिर्फ बार-बार इस्तेमाल करते हैं बल्कि यकीनन आपके पसंदीदा इमोजी में से एक भी है। वो है 'दिल'... प्यार की भाषा के रूप में इसे लाल दिल वाले इमोजी से हम सभी वाकिफ हैं. अब स्मार्टफोन के कीबोर्ड में करीब 20 से अधिक हार्ट के इमोजी हैं.
लेकिन अलग-अलग रंगों और आकार वाले इन हार्ट इमोजी का आखिर में मतलब क्या होता है? आपको शायद ना पता हो और यकीनन आप इसे जानना भी चाहेंगे. हालांकि हार्ट इमोजी के लिए कोई ऑफिशियल गाइड तो नहीं है पर इंटरनेट पर इसके कुछ जवाब जरूर मिलेंगे. चलिए जानते हैं उसे.
Emojimeanings.net के अनुसार, लाल दिल आपके क्लासिक True love यानि कि सच्चे प्यार का प्रतीक है. लाल दिल रिश्ते में जुनून और रोमांस को दिखाता है.
प्यार नहीं सिर्फ दोस्ती है...मतलब नारंगी दिल को 'Just friends' वाले रिश्ते को बताने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
तो वहीं, येलो हार्ट यानि पीले रंग के दिल को खुशी, दोस्ती और लगाव को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
वैसे तो Green Heart को अक्सर जलन यानि ईर्ष्या माना जाता है लेकिन नेचर लवर्स और हेल्थ एक्टिविस्ट की ओर से भी इस रंग के दिल का इस्तेमाल किया जाता है.
दोस्ती और खुशी का इजहार करने के लिए नीले दिल वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. वैसे इसको 'Bromance' Heart की तरह भी जाना जाता है. वहीं नीले दिल का इस्तेमाल ऑटिज़्म को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए भी होता है.
तो वहीं, इंटरनेट यूजर्स बैंगनी दिल को लस्ट रोमांस (Lust romance) के लिए डेडिकेट करते हैं.
काला दिल का इस्तेमाल कुछ लोग गहरे हास्य को दिखाने के लिए करते हैं तो वहीं कुछ दुख को व्यक्त करने के लिए करते हैं, तो कुछ लोग इसे लाल दिल का उल्टा और बुराई का प्रतीक मानते हैं.
इसके अलावा कीबोर्ड में टूटे (Broken), धड़कते (Heart beating), चमकते (shining) दिल भी मिल जाएंगे जो आपके हाल--ए-दिल बयां करते हैं...
जाहिर है…इन दिलों के रंगों से आपको ना सिर्फ इसका मतलब समझ आया बल्कि सही मतलब से अनजान अगर आप अब तक गलत हार्ट इमोजी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अगली बार उस गलती को फिर से दोहराने से भी बच गए!