2019 की शुरुआत तक तैयार हो जाएंगे एयरपोर्ट जैसे देश के 2 स्टेशन

Updated : Nov 27, 2018 16:07
|
Editorji News Desk
अगले साल जनवरी अंत या फिर फरवरी की शुरुआत तक इंडियन रेलवे के पहले दो इंटरनेशनल सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन तैयार हो जाएंगे...ये स्टेशन गुजरात के गांधीनगर और मध्यप्रदेश के हबीबगंज में बन रहे हैं...शीशे की गुंबद के आकार वाला हबीबगंज स्टेशन जर्मनी के हाईडलबर्ग रेलवे स्टेशन के तर्ज पर बनाया जा रहा है जो पीपीपी मॉडल के तहत तैयार होने वाला देश का पहला स्टेशन है। तो वहीं, गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर 5 स्टार होटल बनाया जा रहा है...जिसमें 300 कमरे होंगे। एयरपोर्ट जैसे इन स्टेशन पर आलिशान वेटिंग रूम के साथ-साथ दुकानें, गेमिंग जोन और म्यूजियम भी होगा

Recommended For You