केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कड़े शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार ये हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी कि देश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तब्दीली राजनीतिक केंद्रों में हो. कोलकाता में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान रविवार को पोखरियाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को इससे दूर रखा जाना चाहिए, क्योंकि यहां छात्र दूर-दूर से पढ़ाई करने आते हैं. दरअसल नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर के विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी में हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पोखरियाल ने ये बातें कही.