टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया विमेंस के बीच एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच ड्रॉ (Test match drawn) हो गया. पहली पारी में भारत ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana ) के शानदार 127 रन और दीप्ति शर्मा के 66 रनों की बदौलत 377 रनों पर आठ विकेट खोकर इनिंग डिक्लेयर कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट इनिंग में एलिस पेरी ने 68 रन बनाए तो एशले गार्डनर ने 51 रनों की पारी खेली और टीम ने 9 विकेट खोकर 241 रनों पर पारी घोषित कर दी.
ये भी पढ़ें । Bookie arrested: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच पर लगा था सट्टा, 10 सट्टेबाज़ गिरफ्तार
फर्स्ट इनिंग में टीम इंडिया की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 3 विकेट झटके तो झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा के खाते में 2-2 विकेट आए. दूसरी पारी में टीम ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक की बदौलत 3 विकेट खोकर 135 रनों पर इनिंग डिक्लेयर की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 272 रनों का असंभव लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया दो विकेट खोकर 36 रन ही बना सकी और मैच का नतीजा ड्रॉ रहा. मैच में शानदार शतक ठोकने वाली स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.