क्रिकेट की बाइबिल कहे जाने वाली सर्वाधिक प्रतिष्ठित पत्रिका यानि विजडन ने साल 2019 की टी-20 टीम तैयार की है. जिसमें इंडियन कैप्टन विराट कोहली और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है. वहीं टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऑरोन फिंच को दी है. हालांकि इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा रन और शतक ठोकने वाले हिटमैन का नाम इसमें शामिल नहीं है. बहरहाल टीम इलेवन में तीन ऑस्ट्रेलिया, दो-दो इंग्लैंड और अफगानिस्तान के और एक-एक न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल हैं.