गूगल पे (Google Pay) के माध्यम से अब आप उन बैंकों में भी FD (Fixed Deposit ) खोल सकते हैं जिनमें आपका अकाउंट नहीं है. इस सर्विस को स्टार्ट करने कि लिए गूगल ने फिनटेक कंपनी सेतु के साथ समझौता किया है और सेतु के API के जरिए ही ग्राहकों को FD की स्कीम दी जाएगी. गूगल पे ग्राहकों को FD कराने पर अधिकतम 6.35 फीसदी के ब्याज ( Interest Rates) का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें । Unitech: यूनिटेक के मालिकों पर तिहाड़ जेल से अवैध गतिविधियों का आरोप, SC ने मुंबई जेल भेजा
स्कीम के लिए ग्राहकों को आधार नंबर देकर KYC कराना होगा. बता दें कि गूगल खुद की FD स्कीम बेचने की कोई योजना नहीं है बल्कि अन्य बैंकों की FD गूगल पे के जरिए ग्राहकों को प्रदान की जाएगी. FD के मैच्योर होने पर ग्राहकों के गूगल पे अकाउं में ये पैसा ट्रांसफर होगा.