अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को Wimbledon 2021 के पहले राउंड के मुकाबले में ही बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सात बार की विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स को बेलारूस की अलेक्सांद्रा सासनोविच के साथ मैच के दौरान चोट लग गई. जिसकी वजह से वो 34 मिनट बाद ही मैच के बीच से हट गईं और सासनोविच दूसरे राउंड में पहुंच गईं.
बता दें मैच शुरू होने से पहले ही सेरेना के पैर पर काफी ज्यादा टेप लगाए गए थे और मैच शुरू होने के कुछ समय बाद वो घास पर फिसल गई और उन्हें अपने बाएं टखने का इलाज कराने के लिए कोर्ट छोड़ना पड़ा. जिसके बाद वो कोर्ट पर वापसी नहीं कर सकी.