पंजाब (Punjab) की सियासत में कैप्टन को मात देने के बाद चर्चा का केंद्र बने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) क्या पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress President) पद पर बने रहेंगे? ये सवाल अभी भी बना हुआ है. क्योंकि अब तक पीसीसी अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान ने मंजूर नहीं किया है. इस बीच खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली तलब किया गया है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक 14 अक्टूबर को सिद्धू दिल्ली पहुंचकर AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. हालांकि इन दोनों वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से सिद्धू की मुलाकात को उनके इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajnath on Savarkar: गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों को मांगी माफी, कुछ लोग फैला रहे हैं झूठ- राजनाथ
इस दौरान कयास लगाया जा रहा है कि सिद्धू आपने इस्तीफा वापस ले सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट में फेरबदल से नाराज होकर ट्विटर पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया था.