साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद भी कप्तान विराट कोहली ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रांची में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भी उनकी टीम जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी. कोहली ने मैच के बाद कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप पर गौर करने पर हर मैच महत्वपूर्ण बन गया है, चाहे वह स्वदेश में हो या विदेश में। फॉर्मेट ऐसा ही है। इसलिए हम तीसरे टेस्ट मैच में भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेंगे. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।