मंदिर निर्माण के लिए 17 फरवरी को साधु-संत करेंगे अयोध्या के लिए कूच

Updated : Feb 12, 2019 08:34
|
Editorji News Desk
कुंभ में तीसरे और आखिरी शाही स्नान के बाद सोमवार को द्वारिका-शारदा ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अहम एलान किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रामाग्रह यात्रा 17 फरवरी को प्रयागराज से अयोध्या के लिए निकलेगी. इस यात्रा में साधु संत मौजूद रहेंगे. अयोध्या पहुंचकर 21 फरवरी को शुभ मुहूर्त में जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण का काम शिलान्यास के साथ शुरु होगा. शंकराचार्य ने कहा कि हाईकोर्ट ने रामलला जिस जगह विराजमान हैं, उसको राम जन्मभूमि माना है. जबतक इसके विपरीत कोर्ट का कोई फैसला नहीं आता, तबतक वहां जाना न्यायालय के आदेश की अवज्ञा नहीं मान जा सकती.
राममंदिरअयोध्याराममंदिर निर्माणउठाराममंदिरकामुद्दा

Recommended For You