5 साल के दौरान देश में 60 फीसदी बढ़े विलफुल डिफॉल्टर्स

Updated : Jun 25, 2019 09:13
|
Editorji News Desk
देश के सरकारी बैंकों में विलफुल डिफॉल्टर्स की तादाद बीते पांच साल में 60 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ी है. ये जानकारी सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में दी. मंत्रालय के मुताबिक मार्च 2019 तक देश में विलफुल डिफॉल्टर्स की संख्या 8,582 रही जबकि 2014-15 के आखिर तक ये आंकड़ा 5,349 था. विलफुल डिफॉल्टर्स वो होते हैं जो सक्षम होने बावजूद बैंक के लोन का भुगतान नहीं करते हैं.
सरकारीबैंकनिर्मलासीतारमणविलफुल डिफॉल्टर घोषितवित्तमंत्रालयवित्तमंत्री

Recommended For You