पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि सलाइवा बैन के साथ अगर गेंदबाजों को कोई और विकल्प नहीं दिया जा रहा तो वे विकलांग हैं. न्यूज़ एजेंसी से बातचीत करते हुए सचिन ने कहा लार का कोई विकल्प फिलहाल मौजूद नहीं है, जिसके बिना क्रिकेट अधूरा है. सचिन के मुताबिक अगर हम बल्लेबाजों को कहें कि ऑफसाइड में रन नहीं बनाने तो कैसे चलेगा, ठीक वैसे ही गेंदबाज भी बना लार के विकलांग हो गए है. सचिन ने कहा कि सभी को मिलकर लार के विकल्प पर बात करनी होगी.