दिल्ली में चार दिनों से जारी बेकाबू हिंसा पर बिफरी हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर को अदालत में बुलाकर फटकारा और कहा कि दिल्ली जल रही है. हाई कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया कि वो सभी नेताओं के भड़काऊ भाषणों को सुने और उनके खिलाफ FIR दर्ज करे. हाई कोर्ट ने भड़काऊ बयानों पर दिल्ली पुलिस को गुरुवार तक जवाब देने का निर्देश दिया है. कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर सभी वीडियो देखेंगे और गुरुवार को जवाब देंगे. जाफराबाद में सीएए विरोधी प्रदर्शन के खिलाफ भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मौजपुर में लोगों को बुलाया था और फिर पुलिस की मौजूदगी में भड़काऊ भाषण भी दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने जब भड़काऊ वीडियो पर दिल्ली पुलिस से सवाल किया तो जवाब मिला कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा, इसके बाद अदालत ने कोर्ट में ही 4 वीडियो दिखाया, इसमें बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का वीडियो शामिल था. अब हाई कोर्ट में पुलिस के जवाब और एक्शन पर गुरुवार दोपहर 2:15 बजे सुनवाई होगी.