मिशन अभी अधूरा है- रोहित

Updated : Jul 07, 2019 14:35
|
Editorji News Desk
एक वर्ल्ड कप में 5 शतक बनाने का रिकॉर्ड.. सबसे ज्यादा 6 वर्ल्ड कप सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी... रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकल नही रहे बरस रहे हैं... इसके बाद भी हिटमैन जनाब कहते है कि मिशन अभी अधूरा है तो क्यों. तो सुना आपने... रोहित हिटमैन शर्मा का असली मकसद, देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने का है । ये सिर्फ उनका ही नही पूरी टीम का मिशन है. ऐसे में पर्सनल माइलस्टोन अगर बनते है तो बनते जाएं... असली कामयाबी तो वो चमचमाती ट्रॉफी ही होगी जो भारतीय क्रिकेट की ताबूत में एक और मील का पत्थर बनेगी.
वर्ल्डकपरोहितशर्मा

Recommended For You