टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से अपनी पहली मुलाकात का एक लाजवाब किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वो 14 साल के थे जब उन्होंने अपने बर्थडे के दिन कोच से सचिन से मिलवाने का आग्रह किया था. कोच ने सचिन से बात की और एक दिन शाम साढ़े 4 बजे मिलने का टाइम फिक्स हुआ. पर, रहाणे उस दिन सुबह के साढ़े 9 बजे ही अपने कोच के पास पहुंच गए. सिर्फ इसलिए की कहीं बस बंद न हो जाए, ट्रेन लेट न हो जाए, जिससे उनका सचिन तेंदुलकर से मिलने का प्लान धरा का धरा रह जाए.