19 फरवरी को पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना की दवा Coronil को एकबार फिर से लॉन्च किया है, उस दौरान बाबा रामदेव ने दावा किया था कि इसको भारत सरकार के साथ-साथ WHO से भी क्लीयरेंस मिला है. लेकिन इस बीच WHO ने कहा है कि उसने COVID-19 का इलाज करने वाली ऐसी किसी पारंपरिक दवा का न तो रीव्यू किया है और न ही सर्टिफाई किया है. दरअसल रामदेव ने कहा था कि Coronil इम्युनिटी को बढ़ाने और कोरोना को कंट्रोल करने में कारगर है. बता दें बाबा रामदेव ने जब इस दवा को लॉन्च किया था तब उनके मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और नितिन गडकरी भी मौजूद थे.