WHO की आशंका- सर्दियों में बढ़ेगा कोरोना, मृत्यु दर में होगा इजाफा

Updated : Aug 29, 2020 10:09
|
Editorji News Desk

कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जारी नया बयाना चिंताओं को बढ़ाने वाला है. संगठन ने कहा है कि यूरोप समेत ऐसे देश जहां सर्दी काफी पड़ती है वहां कोरोना और कहर मचाएगा. यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा कि सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे. हम कोई गैर जरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है कि इस दौरान कोरोना के मामले बढ़ेंगे. क्लग बोले कि इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी. WHO कि इस आशंका ने एक बार फिर यूरोप में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

Recommended For You