कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जारी नया बयाना चिंताओं को बढ़ाने वाला है. संगठन ने कहा है कि यूरोप समेत ऐसे देश जहां सर्दी काफी पड़ती है वहां कोरोना और कहर मचाएगा. यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा कि सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे. हम कोई गैर जरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है कि इस दौरान कोरोना के मामले बढ़ेंगे. क्लग बोले कि इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी. WHO कि इस आशंका ने एक बार फिर यूरोप में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ा दी है.