विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन पासपोर्ट के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है. दरअसल, ज्यादातर देश विदेशी यात्रियों के लिए कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अनिवार्य करने पर विचार कर रहे है. WHO के मुताबिक, इसका इस्तेमाल इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए नहीं किया जाना चाहिए. संगठन के बड़े अधिकारी डॉ. माइकल रियान ने कहा कि फिलहाल दुनियाभर वैक्सीन आसानी से उपलब्ध नहीं हैं. इस लिहाज से इसको अनिवार्य करना जल्दबाजी होगी. इस दौरान रियान ने साफ किया कि ये बता पाना अभी मुश्किल है कि वर्तमान में मौजूद वैक्सीन्स से मिली प्रतिरक्षा कब तक किसी शरीर में बनी रह सकती है.