सेमीफाइनल में टीम इंडिया की किससे हो सकती है भिड़ंत ?

Updated : Jul 04, 2019 22:49
|
Editorji News Desk
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत किससे होगी, ये सवाल फिलहाल हर क्रिकेट फैन के जेहन में है. तो आइए आपको बताते हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. तो वहीं न्यूज़ीलैंड की एंट्री भी लगभग तय है, क्योंकि पाकिस्तान की बांग्लादेश पर बहुत बहुत बड़े मार्जिन से जीत मुमकिन नहीं. ऐसे में ... 1- अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी के मैच जीतती है, या दोनों को ही हार मिलती है, तो भारत नंबर 2 पायदान पर इस स्टेज को खत्म करेगा. और उसका मुकाबला नंबर 3 पर काबिज इंग्लैंड से होगा. लेकिन अगर ऑस्ट्रलिया अपना मैच जीतती है और भारत अपना आखिरी मैच हारता है तब भी यही समीकरण फिट बैठेगा. 2- अगर भारत अपना मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया को हार मिले तब भारत टॉप पर पहुंच जाएगा, ऐसे में सेमीफाइनल में उसका मुकाबला नंबर 4 पर काबिज न्यूज़ीलैंड से होगा.
आयकरविभागसेमीफाइनलपाकिस्तानइंग्लैंडन्यूजीलैंडऑस्ट्रेलियावर्ल्डकप

Recommended For You