दुनिया के ज्यादातर देशों में अब वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैक्सीन निर्माता देशों से एक अपील की है. इसके मुताबिक, महामारी के अंत तक कोरोना वैक्सीन के पेटेंट अधिकारों को माफ करने को कहा है. WHO के प्रमुख टेड्रोस घ्रेबियन ने कहा कि वैक्सीन की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए ये कदम बहुत जरूरी है. इस दौरान, उन्होंने कहा कि ये प्रावधान सिर्फ आपात स्थितियों में ही प्रयोग के लिए हैं. टेड्रोस घ्रेबियन ने कहा कि वे इस संबंध में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे और वैक्सीन निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने पर काम करेंगे.