भारत में कोरोना वायरस पर प्रहार करने के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को अलर्ट किया है. WHO हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान ने कहा कि कोरोना महामारी का दूसरा साल पहले से कही ज्यादा मुश्किल हो सकता है. दरअसल, ट्रांसमिशन डायनेमिक्स समेत अन्य समस्या के चलते ये साल काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.