वैक्सीन कब मिलेगी, अपने राज्य का चुनाव शेड्यूल देखें: राहुल गांधी

Updated : Oct 22, 2020 20:16
|
Editorji News Desk

बिहार में कोरोना की फ्री वैक्सीन का वादा कर बीजेपी फंस गई है. राजनीतिक दलों ने इस मसले पर सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कसते हुए ट्वीट किया कि  ‘‘भारत सरकार ने कोरोना वायरस के टीके तक लोगों की पहुंच से जुड़ी अपनी रणनीति की घोषणा कर दी है. कृपया यह जानने के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों का सहारा लें कि यह आपको दूसरे फर्जी वादों के पिटारे के साथ कब मिलेगा.''

दरअसल पटना में  बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा जब कोरोना का  टीका तैयार हो जायेगा तब हर बिहारवासी को कोरोना वायरस का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा...पार्टी के इस वादे की शिकायत 

चुनाव आयोग तक चली गई है

बीजेपीराहुल गांधीकोरोना वैक्सीनबिहार चुनावचुनावी वादा

Recommended For You