जब आतंकियों के कैंप जलते हैं, 'हनुमानजी' याद आते हैं: योगी आदित्यनाथ

Updated : Apr 04, 2019 08:08
|
Editorji News Desk
बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ चुनाव में लगातार हिंदू कार्ड खेल रहे हैं. पश्चिम यूपी के बागपत में हुई रैली में योगी ने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंकियों के शिविर जलते हुए नजर आते हैं तो त्रेता युग के हनुमानजी की याद आती है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी ने जिस तरह से आग लगाई, वैसे ही हमारे जवानों ने आतंकियों का सफाया किया. योगी ने कहा कि आप एक-एक सांसद चुनकर भेजेंगे तभी मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को चुनौती देने वाला कोई नहीं होगा।
बागपतपाकिस्तानयोगीआदित्यनाथप्रधानमंत्रीमोदीआतंकियोंचुनाव

Recommended For You