जब भगवान शिव का भेष बना संसद पहुंचा सांसद
Updated : Dec 28, 2018 13:01
|
Editorji News Desk
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर संसद का ध्यान खींचने के लिए तेलगु देशम पार्टी के सांसद एन शिवाप्रसाद भगवान शिव का भेष धारण कर सांसद भवन पहुंचे। अपने इस अनूठे अंदाज के चलते वो सांसद में मौजूद मीडिया और अन्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। अपने राज्य को स्पेशल स्टेट्स का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर शिवाप्रसाद पहले भी स्कूली बच्चे और नारद मुनि का भेष बना कर सांसद पहुंच चुके हैं।
Recommended For You