मोदी सरकार अब एक देश एक चुनाव कराने की तैयारी में है, इसी के तहत कॉमन वोटर लिस्ट को लागू करने पर विचार किया जा रहा है...यानि की केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर देशभर में एक ही चुनाव होगा...और उसी से तय होगा कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा, अलग-अलग राज्यों का मुख्यमंत्री कौन होगा और पंचायत का हेड कौन होगा. खबर है कि इसपर चर्चा के लिए हाल ही में उच्च स्तरीय बैठक भी हो चुकी है. तो क्या है ये कॉमन वोटर लिस्ट और इससे लोगों को क्या होगा फायदा जानें यहां.
कॉमन वोटर लिस्ट है क्या?
कॉमन वोटर लिस्ट 'वन नेशन वन इलेक्शन' के तरफ पहला कदम
लोकसभा, विधानसभा, नगरपालिका चुनाव एक साथ कराने की तैयारी
फिलहाल राज्य चुनाव आयोग को पंचायत चुनाव कराने का अधिकार
अनुच्छेद 243k और 243za के तहत दिया गया है अधिकार
इन अनुच्छेदों में संशोधन कर कॉमन वोटर लिस्ट बनाएगी सरकार
चुनाव में खर्च होने वाले संसाधन में काफी कमी हो जाएगी
बार-बार चुनाव कराने से होने वाली परेशानियों से छुटकारा
वोटरों को चुनाव लिस्ट में बार-बार नाम जुड़वाना नहीं पड़ेगा.