जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही हलचल के बीच सूबे के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की है. जिसके बाद उन्होंने मांग की है कि इस मामले में संसद से जवाब आना चाहिए. उन्होंने बताया कि गर्वनर पहले की ही तरह बोल रहे हैं न तो 35-ए को हटाने की तैयारी हो रही है और न ही किसी और तरह की कोई तैयारी हो रही है. उमर ने कहा कश्मीर के हालात पर कहीं से कोई सही जवाब नहीं मिल पा रहा है. इससे पहले महबूबा मुफ्ती भी राज्यपाल से मिली थीं और कहा था कि वे गवर्नर के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं.