मंगलवार को संसद के पटल से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर देश को जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि एलएसी एक जटिल समस्या है और इसे दोनों देश एक समान रूप में नहीं देखते. उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि भारतीय सेना सीमा पर पूरी तरह से और हर हाल-हर मौसम के लिए तैयार और मुस्तैद है. पर उन्होंने ये भी कहा कि इस समस्या का हल बातचीत से ही मुमकिन है और इसकी भी पूरी कोशिश जारी है. देखिए ये और तमाम बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ.