चीन के साथ सीमा विवाद पर क्या बोले राजनाथ, देखिए विक्रम चंद्रा के साथ

Updated : Sep 15, 2020 20:01
|
Editorji News Desk

मंगलवार को संसद के पटल से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर देश को जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि एलएसी एक जटिल समस्या है और इसे दोनों देश एक समान रूप में नहीं देखते. उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि भारतीय सेना सीमा पर पूरी तरह से और हर हाल-हर मौसम के लिए तैयार और मुस्तैद है. पर उन्होंने ये भी कहा कि इस समस्या का हल बातचीत से ही मुमकिन है और इसकी भी पूरी कोशिश जारी है. देखिए ये और तमाम बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ.

भारतसंसदभारतीय सेनाएडिटरजीविक्रम चंद्रा

Recommended For You