सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध ना लगाने के संकेत दिए हैं. राज्य में शराबबंदी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि हम जबरन कुछ नहीं कर सकते लेकिन राज्य के लिए जो भी लाभकारी होगा सरकार वो कदम उठाएगी. योगी की ये प्रतिक्रिया नई आबकारी नीति बनाने के एक दिन बाद सामने आई है. योगी ने कहा कि नई आबकारी नीति से शराब की तस्करी पर रोक लगेगी. बता दें कि नई आबकारी नीति के मुताबिक प्रदेश में प्रति व्यक्ति या एक घर में महज छह लीटर शराब ही रखी जा सकेगी और ज्यादा शराब रखने के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा.