वेस्टइंडीज़ ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और T20 सीरीज़ के लिए टीम का एलान कर दिया है. इसमें ज्यादातर लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को जगह मिली है. वनडे और T20 दोनों में टीम की कमान ऑलराउंडर केरॉन पोलार्ड को सौंपी गई है. जबकि, उप-कप्तानी का जोर शाई होप के कंधे पर रहेगा. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज़ अपने अभियान की शुरुआत 6 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाले T20 मुकाबले से करेगा.