बाबुल सुप्रियो को लेने खुद गए गवर्नर, वाइस चांसलर को फटकारा

Updated : Sep 19, 2019 23:07
|
Editorji News Desk

गुरुवार शाम कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो का विरोध और घेराव करने की खबर के बाद, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर खुद यूनिवर्सिटी आए और धरने पर बैठे बाबुल सुप्रियो को अपने साथ ले गए. खबर है कि गवर्नर ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को फटकार भी लगाई, साथ ही राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े किए. वहीं लेफ्ट छात्रों ने आरोप लगाया है कि ABVP के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी की, तो ABVP ने ये आरोप SFI और AIISA पर लगाया है. वहीं हंगामे के बाद यूनिवर्सिटी परिसर और आसपास की सुरक्षा सख्त कर दी गई है. 

 

बाबुल सुप्रियोगवर्नरवाइस चांसलर

Recommended For You