ममता ने बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर EC को लिखी चिट्ठी

Updated : May 14, 2019 20:41
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. ममता ने लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतमि चरण के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम में स्थानीय अधिकारियों को ना रखने के फैसले पर फिर से विचार करने की मांग की है. बता दें कि ममता ने पहले भी आरोप लगाया था कि केंद्रीय बलों की वर्दी में भाजपा और संघ के लोग वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं.
पश्चिमबंगाललोकसभा चुनावममता सरकारचिट्ठीसंघप्रमुखमुख्यमंत्रीममताबनर्जीआरोपपश्चिम बंगाल

Recommended For You