अगर आप वीकेंड रेडी हैं तो इस हफ्ते आपके पास देखने के लिए सिनेमा से वेब सीरीज़ तक के कई ऑप्शंस हैं. इस शुक्रवार जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'रूही' रिलीज़ हुई है. वहीं आप शर्मन जोशी स्टारर 'फौजी कॉलिंग' भी देख सकते हैं. इनके अलावा वेब सीरीज़ में भी आपके पास कई ऑप्शंस होंगे. MX Player की ‘Chakravyuh’ भी वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है. वहीं, Sonyliv की ‘Love J Action’ और Zee5 की ‘Qubool Hai 2.0’ भी आपके पास विकल्प के तौर पर मौजूद होंगे.