UP में जारी रहेगी वीकेंड बंदी, सरकार बोली- सैनिटाइजेशन के लिए यह कदम

Updated : Aug 31, 2020 12:04
|
Editorji News Desk

देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से लागू होने वाले Unlock-4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है. केंद्र की तरफ से जारी किए गए नए दिशा निर्देश के अनुसार अब राज्य अपने हिसाब से लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश में हर सप्ताह शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक चलने वाली वीकेंड बंदी जारी रहेगी. योगी सरकार ने रविवार रात को अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दीं. इसमें कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर डीएम स्थानीय स्तर पर कोई लॉकडाउन नहीं करेंगे. हालांकि, शनिवार-रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, बाजार, दुकान, मॉल, दफ्तर आदि पहले की तरह बंद रहेंगे. सरकार का कहना है कि यह बंदी सैनिटाइजेशन अभियान के लिए है.

Recommended For You