नए कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ किसानों और सरकार के बीच फिर सहमति नहीं बनी तो दूसरी तरफ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि हम विधानसभा में इन कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास करेंगे. ममता ने कहा कि मैं किसानों के पक्ष में हूं और इन तीन बिलों को वापस लेने की मांग करती हूं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की राजनीतिक मंशा स्पष्ट है और इसीलिए वे इसे वापस नहीं ले रहे हैं.