'AAP' से गठबंधन के लिए हम आखिरी सेकंड तक तैयार: राहुल गांधी

Updated : Apr 23, 2019 10:59
|
Editorji News Desk
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ आखिरी वक्त तक गठबंधन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए दिल्ली में 4-3 के फॉर्म्यूले पर गठबंधन के लिए हम आखिरी सेकंड तक तैयार है. राहुल ने कहा दिल्ली के लिए 4+3 का फॉर्म्यूला खुद केजरीवाल ने ही दिया था. शुरू में हमारी पार्टी के लोग इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे, फिर जब हमने उनको राजी किया, तब केजरीवाल ने हरियाणा की शर्त जोड़ दी. हरियाणा की शर्त हमें मंजूर नहीं. राहुल ने कहा केजरिवाल हरियाणा की ज़िद छोड़ें हम गठबंनध के लिए तैयार हैं.
हरियाणासीएमअरविंदकेजरीवालआमआदमीपार्टीकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीदिल्ली में गठबंधनदिल्लीकांग्रेस

Recommended For You