WB: बशीरहाट बंद, आज BJP पूरे राज्य में मना रही है 'काला दिवस'

Updated : Jun 10, 2019 09:11
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी आज पूरे राज्य में काला दिवस मना रही है और 12 जून को कोलकाता में वेलिंगटन स्क्वायर से कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार तक महा धिक्कार जुलूस निकाला जायेगा. इतना ही नहीं बीजेपी ने नार्थ 24 परगना जिले के बशीरहाट में 12 घंटे का बंद बुलाया है. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में शनिवार रात हिंसक झड़प में भाजपा के दो और तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत के बाद से क्षेत्र में भारी तनाव है. बशीरहाट में शनिवार शाम दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झंडा हटाने को लेकर विवाद हुआ था.
हिंसक झड़पबीजेपीपश्चिमबंगालटीएमसीकार्यालयविरोधप्रदर्शनकांग्रेसकार्यकर्ताओंकाला दिनहत्या

Recommended For You