गरीब बच्चों के लिए सैंटा बन गया क्रिकेट का ये 'भगवान'

Updated : Dec 26, 2018 16:15
|
Editorji News Desk
क्रिकेट के महान खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बच्चों से लगाव काफी गहरा रहा है और वो कई मौकों पर इसे बयां भी कर चुके हैं। इस बार क्रिसमस के मौके पर भी उन्होंने एक एनजीओ के बच्चों को खुश करने का तरीका निकाला और वो इन बच्चों के पास सैंटा क्लॉज बनकर पहुंचे। सचिन ने इन बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और बैडमिंटन रैकेट, बैट और फुटबॉल जैसी कई खेल से जुड़ी चीजें बच्चों को तोहफे में भी दीं।
एनजीओक्रिसमसपार्टीपूर्वक्रिकेटरबैडमिंटनसचिन तेंदुलकरफुटबॉलसैंटाक्लॉज

Recommended For You