महाराष्ट्र: नदी में अचानक आई बाढ़....बह गए बेबस बेजुबान

Updated : Jul 30, 2019 08:59
|
Editorji News Desk

महाराष्ट्र में आसमान से हो रही आफत की बारिश में इंसान तो इंसान बेजुबान जानवर भी परेशान हैं. ऐसी ही एक वीडियो नागपुर के पास चंद्रपुर जिले से सामने आया है...यहां नदी में अचानक आई बाढ़ के पानी में कई गायें फंस गईं....पानी की तेज धारा में गायें जिंदगी और मौत की जंग लड़ती दिखाई दी...दरअसल सभी गायें दूसरे किनारे पर जा रही थीं लेकिन नदी के ऊफान में वे खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाईं और बहती चली गईं...किनारे पर लोग बेबस उन्हें देखते रहे...ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Recommended For You